Trade Spotlight: 13 जुलाई को सुबह इक्विटी बाजारों में एक तेज शुरुआत देखने को मिली। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण कारोबारी सत्र के बाद के हिस्से में वही गति कायम नहीं रह सकी। जिसके चलते पिछले लगातार छह सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स पांचवीं बार 19500 से नीचे बंद हुआ। अमेरिकी में महंगाई में गिरावट और आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। कल के इंट्राडे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 66000 के ऊपर जाता दिखा था। कारोबार के अंत में 165 अंक बढ़कर 65559 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक बढ़कर 19414 पर पहुंच बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दबाव में थे। कारोबार के अंत में ये 0.8 फीसदी और 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
कल बैंक निफ्टी की चाल भी निफ्टी 50 की तरह ही रही। ये केवल 26 अंक बढ़कर 44,665 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी ने शानदार प्रदर्शन किया था। ये इंडेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर 29628 पर बंद हुआ था।
13 जुलाई को सनटेक रियल्टी, पीबी फिनटेक और महिंद्रा हॉलिडेज में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। हालांकि सनटेक रियल्टी दिन की अपनी सारी बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहा था। इसमें ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी। फिर भी ये स्टॉक 1.3 फीसदी बढ़कर 334.55 रुपये पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटे आकार का बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 336 रुपये) से ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा।
पीबी फिनटेक के शेयर कल लगभग 4 फीसदी बढ़कर 763 रुपये पर पहुंच गए थे। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक ने लगातार दूसरे सत्र में हायर हाईज हायर लोज का गठन किया था। पिछले कारोबारी सत्र में ये स्टॉक में कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति
सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty):पिछले कई हफ्तों से सनटेक रियल्टी एक स्लोपिंग चैनल पर था। आख़िरकार, बड़े डिमांड जोन के पास पहुंच कर इसकी गिरावट थम गई। इसके अलावा, डेली और वीकली स्केल पर इसके डिमांड जोन से काउंटर में मजबूत रिबाउंड से पता चलता है कि शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी बनी रहेगी। ऐसे में जब तक ये स्टॉक 320 रुपए के नीचे नहीं जाता तब तक पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए औऱ तेजी आने की उम्मीद बाकी है। स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 360 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
पीबी फिनटेक (PB Fintech):ऊपरी स्तरों से गिरावट के रुझान के बाद ये काउंटर एक्युमुलेशन जोन में चला गया था। वहां ये स्टॉक एक रेंज में कारोबार कर रहा था। हालांकि, डेली चार्ट पर अब स्टॉक में वॉल्यूम में बढ़त के साथ धीरे-धीरे तेजी आती दिख रही है। ये निकट अवधि में स्टॉक में तेजी के नए रुझान का संकेत देता है। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए 720 रुपए का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेबल साबित होगा। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 810 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर ये स्टॉक 720 रुपए के नीचे जाता है तो फिर इसमें गिरावट बढ़ सकती है।
महिंद्रा हॉलीडेज (Mahindra Holidays):महिंद्रा हॉलीडेज ने एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक के साथ असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न से ब्रेक आउट दिया है। इसके अलावा डेली चार्ट पर इसने हायर बॉटम बनाया है। ऐसे में स्टॉक में मौजूदा स्तरों से एक नई तेजी की शुरुआत का संकेत मिल रहा है। ट्रेडर्स के लिए 305 रुपये पर बड़ा सपोर्ट है। इसके ऊपर टिके रहने पर स्टॉक 345 रुपये तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।