Get App

Trade Spotlight: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बीएचईएल और जीई शिपिंग में अब क्या करें?

Trade Spotlight:कल के कारोबार में PNB हाउसिंग फाइनेंस, BHEL,GE शिपिंग में जोरादर एक्शन देखने को मिला था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी की तेजी लेकर 623.5 रुपये पर बंद हुआ था जो 14 अक्टूबर 2021 के बाद की इसकी हाईएस्ट क्लोजिंग है। इसी तरह भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था

Sunil Matkarअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 11:25 AM
Trade Spotlight: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बीएचईएल और जीई शिपिंग में अब क्या करें?
भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था। इसने 2 दिन के कंसोलिडेशन के बाद डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था

Trade Spotlight:कल के कारोबार में बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में आई जोरदार रिकवरी के दम पर सेंसेक्स निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बैंक ऑटो, ऑयल एंड गैस और FMCG शेयरों ने बाजार को अच्छा सहयोग दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 60348 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17750 के स्तर पर बंद हुआ। कल निफ्टी 17600 पर सपोर्ट लेते नजर आया था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर सैडो के साथ एक बुलिश कैंडलिसट्क पैटर्न बनाया था। ये गिरावट पर खरीदारी का संकेत है। कल के कारोबार में PNB हाउसिंग फाइनेंस, BHEL,GE शिपिंग में जोरादर एक्शन देखने को मिला था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी की तेजी लेकर 623.5 रुपये पर बंद हुआ था जो 14 अक्टूबर 2021 के बाद की इसकी हाईएस्ट क्लोजिंग है।

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं डबल डिजिट रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

इसी तरह भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था। इसने 2 दिन के कंसोलिडेशन के बाद डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। जीई शिपिंग भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 607 रुपये पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया था जो बुलिश इनगल्फिंग जैसे पैटर्न से मिलता जुलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें