Traders call : LIC के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 1.35 रुपए यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 907 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री 2.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1267 रुपए के आसपास दिख रहा है। prakashgaba.com के प्रकाश गाबा एलआईसी से शेयरों पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह शेयर काफी मुश्किल स्थित में है। अब तक ये 1000 रुपए का स्तर पार नहीं कर जाता इसमें स्ट्रेंथ नहीं आएगी। एलआईसी में वीकनेस है। 920 रुपए के आसपास सपोर्ट था, वह भी अब टूट चुका है। इसमें अभी और गिरावट की संभावना है।
LIC में लंबे नजरिए से बने रहने की सलाह
प्रकाश ने आगे कहा कि LIC के चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि शायद 825 रूपए के आसपास इसको फिर सपोर्ट मिले। अगर लंबे नजरिए से लिया है तो स्टॉक में बने रहें, नहीं तो लॉस बुक करके निकल जाएं। लेकिन अगर नजरिया लॉन्ग टर्म का हो तो होल्ड करने में कोई नुकसान नहीं है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में लंबे नजरिए से खरीदारी की सलाह
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी राय देते हुए प्रकाश ने कहा कि इस स्टॉक में भी ट्रेंडिंग के लिहाज से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अगर किसी ट्रेडर के पास ये स्टॉक है ओर उसको मुनाफा हो रहा है तो मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। रिलायंस में कमजोरी के संकेत हैं। ये स्टॉक नीचे की तरफ 1150-1125 रुपए पर आ सकता है। 1150-1125 रुपए के आसपास इसमें फिर से निवेश की सलाह होगी। लंबी अवधि के निवेश के नजरिए से ये शेयर बहुत ही अच्छा है। ट्रेंडिंग में इस स्टॉक में आपको कभी-कभी नुकसान हो सकता है लेकिन निवेश के नजरिए से ये बहुत ही शानदार स्टॉक है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।