Get App

Trading Ideas : शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

Stock ideas : आशीष क्याल ने कहा कि उनको वर्तमान मार्केट करेक्शन दौरान भी दो स्टॉक अच्छे लग रहें है। इनमें आशीष की खरीदारी की सलाह है। आशीष का कहना है कि विजया डायग्नोस्टिक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है और प्रमुख इंडेक्सों में गिरावट के बावजूद क्लोजिंग बेसिस पर पिछले दिन के निचले स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 12:16 PM
Trading Ideas : शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत
आशीष ने कहा इंफोसिस डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न के फॉर्मेशन में है। 2,010 रुपये से ऊपर बंद होने से इस पैटर्न के टूटने की पुष्टि होगी

बाजार पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों के लिए ओवरऑल सेंटीमेंट बिकवाली के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि,डेली आरएसआई ओवरसोल्ड ज़ोन के पास है। इसलिए इनमें अचानक पुलबैक की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह के किसी पुल बैक में हमें बिकवाली वाले सौदे खोजने चाहिए क्योंकि बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी मंदी का है। ऊपर की ओर, 55,700 (मिडकैप) और 18,120 (स्मॉलकैप) तत्काल रजिस्टेंस लेवल हैं। इससे ऊपर जाने पर ट्रेंड बदलने का पहला संकेत मिलेगा। लेकिन जब तक ये स्तर बरकरार हैं, तब तक इन इडेक्सों में बिकवाली वाला ट्रेंड ही रहेगा।

TCS की कैसी रहेगी चाल

TCS के शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली के बावजूद आईटी सेक्टर उच्च स्तर पर बना हुआ है। ये तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन का संकेत है। वहीं, आईटी इंडेक्स की मजबूती में टीसीएस का बड़ा योगदान है। पिछले हफ्ते ये शेयर 4,020 रुपये के अहम सपोर्ट जोन से उछला और केवल 3 कारोबारी सत्रों में 7 फीसदी से अधिक की अधिक की बढ़त दिखाई। अगर TCS क्लोजिंग बेसिस पर 4,490 रुपये से ऊपर बना रहता है,तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 4,590 रुपये के नए हाई पर पहुंच जाएगा। नीचे की ओर 4,160 रुपये पर इसके लिए तत्काल सपोर्ट है।

आशीष क्याल के दो पसंदीदा स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें