बाजार पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों के लिए ओवरऑल सेंटीमेंट बिकवाली के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि,डेली आरएसआई ओवरसोल्ड ज़ोन के पास है। इसलिए इनमें अचानक पुलबैक की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह के किसी पुल बैक में हमें बिकवाली वाले सौदे खोजने चाहिए क्योंकि बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी मंदी का है। ऊपर की ओर, 55,700 (मिडकैप) और 18,120 (स्मॉलकैप) तत्काल रजिस्टेंस लेवल हैं। इससे ऊपर जाने पर ट्रेंड बदलने का पहला संकेत मिलेगा। लेकिन जब तक ये स्तर बरकरार हैं, तब तक इन इडेक्सों में बिकवाली वाला ट्रेंड ही रहेगा।
