Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को आगामी 14 जून से सस्पेंड यानी बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसका मतलब है कि 14 जून से ट्रेडर्स, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को खरीद या बेच नहीं पाएंगे। NSE ने कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप जबतक उसके मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करता है, तबतक उसके शेयरों पर बैन जारी रहेगा। इस खबर के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर बुधवार को 5 फीसदी लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए और दोपहर 12 बजे के करीब 12.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।