Get App

Brightcom Group को बड़ा झटका, NSE ने किया बैन, 14 जून से इस शेयर में नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग

Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को आगामी 14 जून से सस्पेंड यानी बंद करने का निर्देश जारी किया है। NSE ने कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप जबतक उसके मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करता है, तबतक उसके शेयरों पर बैन जारी रहेगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 1:37 PM
Brightcom Group को बड़ा झटका, NSE ने किया बैन, 14 जून से इस शेयर में नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग
Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर बुधवार को 5 फीसदी लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए

Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को आगामी 14 जून से सस्पेंड यानी बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसका मतलब है कि 14 जून से ट्रेडर्स, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को खरीद या बेच नहीं पाएंगे। NSE ने कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप जबतक उसके मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करता है, तबतक उसके शेयरों पर बैन जारी रहेगा। इस खबर के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर बुधवार को 5 फीसदी लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए और दोपहर 12 बजे के करीब 12.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

NSE ने 14 मई को जारी अपने सर्कुलर में कहा, "सस्पेंशन के 15 दिनों के बाद, मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करने वाली कंपनी के शेयरों में अगले 6 महीनों के हर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ट्रेड फॉर ट्रेड के आधार पर कारोबार की अनुमति दी जाएगी।" NSE ने इसके साथ ही ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को 'Z' कैटेगरी में डाल दिया है।

NSE ने कहा, "ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने लगातार दो तिमाहियों यानी- सितंबर 2023 और दिसंबर 2023 तिमाही तक सेबी के डिस्क्लोजर नियमों को पालन नहीं किया। इसलिए, ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में 14 जून 2024 से कारोबार को सस्पेंड कर दिया जाएगा।"

इससे पहले फरवरी में, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयरों के किए गए अलॉटमेंट में अनियमितता से जुड़े एक मामले में ब्राइटकॉम समूह के प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी पर शेयर बाजार से लगाए बैन को हटाने से इनकार कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें