Get App

Trading Plan: जारी रह सकता है बैंक निफ्टी का निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन, आज 51000 का स्तर हो सकता है पार

Bank nifty trend: बैंक निफ्टी ने कल निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा और लगातार तीसरे दिन 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिका रहा। आज भी इसका यह आउटपरफार्मेंस जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 9:35 AM
Trading Plan: जारी रह सकता है बैंक निफ्टी का निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन, आज 51000 का स्तर हो सकता है पार
Trading plan : बैंक निफ्टी अपने 200-डीएमए के करीब पहुंच रहा है। इसके लिए 49,600 पर अहम सपोर्ट। 50,000-49,600 के जोन से उछाल की संभावना है

NIfty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स में कल लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। ये 18 नवंबर को 23,500 के स्तर से नीचे गिर गया। अधिकांश तकनीकी संकेतक मंदी की भावना का संकेत दे रहे हैं, हालांकि RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ओवरसोल्ड लेवल पर पहुंच गया है। अगर इंडेक्स 23,500 से नीचे बना रहता है, तो आगे की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस स्थिति में निफ्टी 23,300-23,200 की ओर गिर सकता है। हालांकि,अगर यह वापस उछलता है तो 23,600-23,700 रेंज में रजिस्टेंस की उम्मीद है।

बैंक निफ्टी ने कल निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा और लगातार तीसरे दिन 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बना रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 200 डीईएमए (49,900) से ऊपर रहता है, तब तक इसके लिए51,000 की ओर बढ़ना संभव है। हालांकि, इस स्तर से नीचे गिरने से 49,600 की ओर गिरावट हो सकती है।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,564, 23,675 पर रजिस्टेंस और 23,000, 23,250 पर सपोर्ट है। निफ्टी 50 को मौजूदा बाजार भाव (23,454) के आसपास बेचें, स्टॉपलॉस 23,570 तथा लक्ष्य 23,300 और 23,250 रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें