Get App

Trading Plan: जोरदार तेजी के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, क्या निफ्टी बचा पाएगा 24,000 का स्तर?

Stock market : बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,000 के स्तर पर बना रहेगा,तब तक इसमें 24,300-24,550 रेंज की ओर बढ़ने का संभावना कायम रहेगी। हालांकि दो दिनों की जोरदार तेजी के बीच कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता। बैंक निफ्टी को 52,600 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 8:53 AM
Trading Plan: जोरदार तेजी के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, क्या निफ्टी बचा पाएगा 24,000 का स्तर?
जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000, 53,500 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,500 से ऊपर खरीदें

Trading Strategy : 25 नवंबर को लगातार बनी तेजी और मजबूत गैप-अप ओपनिंग के बाद मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ। बेंचमार्क निफ्टी और बैंक निफ्टी ने बोलिंगर बैंड के ऊपरी झोर में निर्णायक रूप से प्रवेश कर लिया। साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में सकारात्मक क्रॉसओवर हुआ। इसलिए,जब तक निफ्टी 24,000 के स्तर (एक मजबूत सपोर्ट जोन) को बनाए रखता है कंसोलीडेशन की संभावित अवधि के बाद 24,300-24,550 रेंज की ओर तेजी की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 52,600 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। इस स्तर से ऊपर जाने पर रैली के एक नए चरण से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए 52,000 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। उसके बाद 51,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,300, 24,500 पर रजिस्टेंस और 24,200, 24,000 पर सपोर्ट है। 24,365 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,265 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,550 का लक्ष्य रखें।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,300, 24,500 पर रजिस्टेंस और 224,000, 23,900 पर सपोर्ट है। 24,100-24,000 के दायरे में गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 23,900 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,300 और 24,500 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें