Trading plan : बाजार में लगातार 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। निफ्टी करीब 150 अंक फिसलकर 24900 के पास दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 400 अंक गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान के साथ आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। FMCG, मेटल और NBFC में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। ये तीनों इंडेक्स करीब एक परसेट फिसले हैं। FMCG में कोलगेट, ITC और एशियन पेंट्स डेढ़ से दो परसेंट गिरे हैं। वहीं कैपिटल गुड्स, डिफेंस और फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
