Trading plan : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी नीचे से करीब 130 अंक सुधरा है। ICICI BANK, INFOSYS, TCS और रिलायंस ने जोश भरा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी सुधार देखने को मिला है। बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर से करीब 350 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी लौटी है।
