Get App

Trading plan : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, ऑटो, NBFCs और बैंक शेयरों में तेजी की उम्मीद

Trading plan : अनुज सिंघल ने कहा कि आज ये देखना अहम होगा कि निफ्टी कहां बंद होता है। अगर निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा। अगर दिन का निचला स्तर टूटा तो निगेटिव होगा। लेकिन बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। ऑटो, NBFCs और बैंक मजबूत लग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:53 PM
Trading plan : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, ऑटो, NBFCs और बैंक शेयरों में तेजी की उम्मीद
Trading plan : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 10 और 20 DEMA बचाने में कामयाब रहा है। निफ्टी ने अब तक LOWER HIGH और LOWER LOW बनाया है

Trading plan : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी आई है। बैंकिंग शेयरों की लीडरशिप में निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट सुधरकर 25,200 के ऊपर आ गया है। बैंक निफ्टी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं। सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़े हैं। JSW STEEL और HIND COPPER के शेयर 2 से 4 परसेंट तक भागे हैं। बैंकों में SBI, केनरा ,यूनियन और बैंक ऑफ बड़ौदा में अच्छी रौनक है।

नवरात्रि के पहले दिन जोरदार बिक्री के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में नजर आ रहे हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत दिख रहा है। मारुति, M&M, आयशर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। आज ऑटो एंसिलरी में भी शानदार तेजी है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर का भाव 88 रुपए 79 पैसे हो गया है। इंपोर्टर्स और डीलर्स की ओर से डिमांड बढ़ने से रुपये पर दबाव बढ़ा है।

बाजार में अच्छी रिकवरी

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 10 और 20 DEMA बचाने में कामयाब रहा है। निफ्टी ने अब तक LOWER HIGH और LOWER LOW बनाया है। आज की क्लोजिंग पर नजर रखनी होगी। बैंक निफ्टी ने लीडरशिप के साफ संकेत दिए हैं। मिडकैप शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें