Trading plan : शुक्रवार, 26 सितंबर के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, BSE Sensex और NSE Nifty में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज लगातार छठे सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा पर नए ट्रम्प टैरिफ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक या 0.98 फीसदी गिरकर 80,360 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 252 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 24,638.40 के निचले स्तर पर आ गया।