Get App

Trading plan : लॉन्ग बोलने की हिम्मत नहीं, शॉर्ट करने के लिए बाजार ओवरसोल्ड, बिना पोजीशन के घर जाएं

Trading plan : दलाल स्ट्रीट पर मचे घमासान के बीच लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 450.61 लाख करोड़ रह गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के 6.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए ये बेहद खराब दिन और हफ्ता रहा है और ये उस दिन हुआ है जब पिछले साल निफ्टी ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:11 PM
Trading plan : लॉन्ग बोलने की हिम्मत नहीं, शॉर्ट करने के लिए बाजार ओवरसोल्ड, बिना पोजीशन के घर जाएं
निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,600-24,700 पर है। इसके बाद हाल के निचले स्तर 24,350-24,450 पर बड़ा सपोर्ट है

Trading plan : शुक्रवार, 26 सितंबर के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, BSE Sensex और NSE Nifty में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज लगातार छठे सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा पर नए ट्रम्प टैरिफ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक या 0.98 फीसदी गिरकर 80,360 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 252 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 24,638.40 के निचले स्तर पर आ गया।

बाजार: बेहद खराब दिन और हफ्ता

दलाल स्ट्रीट पर मचे घमासान के बीच लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 450.61 लाख करोड़ रह गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के 6.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए ये बेहद खराब दिन और हफ्ता रहा है और ये उस दिन हुआ है जब पिछले साल निफ्टी ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था। पिछले दिन निफ्टी ने 27 सितंबर को 26277 का शिखर बनाया था। आज निफ्टी 24,700 बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहा है। आज मिडकैप का टूटना बेहद चिंताजनक है। उम्मीद के मुताबिक फार्मा और IT ने गिरावट को लीड किया है। सिर्फ ऑटो सेक्टर बुल्स का साथ दे रहा है।

बाजार: आगे क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें