Trading Plan: क्या निफ्टी 50 इंडेक्स 24000 के आसपास टिक पाएगा, बैंक निफ्टी 51000 का स्तर बचा पाएगा?

Stock market : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहता है तो इसका अगला डाउनसाइड लक्ष्य 23 500 होगा जो 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास स्थित है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,200-24,300 पर रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,500 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,500 पर सपोर्ट दिख रहा है

Nifty Trading Strategy : बाजार ने पिछले सप्ताह की बढ़त को एक ही दिन में आसानी से गंवा दिया। कल निफ्टी में 1.3 फीसदी की गिरावट आई और आखिरकार 4 नवंबर को इसने अगस्त के निचले स्तर को छू लिया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो कमजोरी को दर्शाता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहता है तो इसका अगला डाउनसाइड लक्ष्य 23 500 होगा जो 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास स्थित है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,200-24,300 पर रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी को 51,700 की ओर वापसी करने के लिए 51,000 से ऊपर टिके रहना होगा। यदि यह नीचे गिरता है तो इसके लिए तत्काल सपोर्ट 50,800 पर और उसके बाद 50,500 पर होगा।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,500 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। किसी तेजी में 24,000-24,500 के आसपास 24,600 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,500 का लक्ष्य के लिए बेचने की रणनीति अपनाएं।


असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के रोहन शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,425, 24,700 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,300 पर सपोर्ट दिख रहा है। 24,400-24,500 के आसपास उछाल पर बेचें। 24,850 से ऊपर स्टॉप-लॉस और 23,500 का लक्ष्य रखें।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,700, 23,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। 24,000 के आसपास, 24,150 के स्टॉपलॉस के साथ 23,700 के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें।

Big stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों में जोरदार एक्शन, न चूके नजर

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

प्रवेश गौड़ का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 51,300 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,400 पर सपोर्ट दिख रहा है। किसी उछाल में 51,600–51,500 के आसपास बिकवाली करें। 51,800 पर स्टॉपलॉस रखें। लक्ष्य 50,400 का रखें।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 52,000 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। मंथली एक्सपायरी के लिए 52,000 कॉल और 50,500 पुट बेचें।

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के रोहन शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,700, 52,200 पर रजिस्टेंस और 50,800, 49,809 पर सपोर्ट दिख रहा है। 50,800 से नीचे बेचें और 49,800-49,500 का लक्ष्य रखें, तथा स्टॉप-लॉस 51,300 से ऊपर रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।