Nifty Trading Plan for July 14 : निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। निफ्टी में बैंक निफ्टी की तुलना में ज्यादा करेक्शन आया। निफ्टी 50 शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है। मोमेंटम इंडीकेटरों की कमजोरी आगे और गिरावट की संभावना दर्शाती है। अगर निफ्टी अपने अहम शॉर्ट टर्म एवरेज से नीचे रहता है तो 25,000 की ओर गिरावट की संभावना है। इससे नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,900 के अगले अहम सपोर्ट की और ले जा सकती है । ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 25,300 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इस स्तर से ऊपर से ऊपर जाने पर तेजी बढ़ सकती है। इस बीच, बैंक निफ्टी को 57,000 से आगे के किसी भी उछाल के लिए 56,600 अंक (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) के ऊपर टिके रहना होगा। वहीं, अगर बैंक निफ्टी यह इस स्तर से नीचे चला जाता है तो 56,400-56,000 एक अहम सपोर्ट जोन बन जाएगा।