Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी, बैंक निफ्टी भारी उठापटक के बीच जारी रख पाएंगे अपनी तेजी?

Stock Market : पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स 23,000 अंक से ऊपर नहीं टिक सका। निफ्टी को 23,150 और फिर 23,350 की ओर आगे बढ़ने के लिए 23,000 अंक से ऊपर टिकना होगा। हालांकि,अगर निफ्टी 23,000 से नीचे रहता है तो 22,800-22,750 के जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 10:30 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी, बैंक निफ्टी भारी उठापटक के बीच जारी रख पाएंगे अपनी तेजी?
प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,650 पर रेजिस्टेंस और 48,203 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,650 के लक्ष्य पर 48,203 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें

Nifty Trading Plan : बेंचमार्क निफ्टी और बैंक निफ्टी ने कल स्मार्ट तरीके से वापसी की। लेकिन बजट से पहले हाई वोलैटिलिटी और सतर्कता के बीच 28 जनवरी को उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। निफ्टी पर डोजी फॉर्मेशन से तेजड़ियो और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत मिलता है। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 अंक से ऊपर नहीं टिक सका। ये लेवल 23,150 और फिर 23,350 की ओर आगे बढ़ने के लिए काफी अहम है। हालांकि, अगर यह 23,000 से नीचे रहता है तो 22,800-22,750 के जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में 22,500-23,500 के बड़े रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, बैंक निफ्टी 48,450 के जोन का बचाव करने तक फिर से 49,300 की ओर अपनी यात्रा जारी रख सकता है।

निफ्टी में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,300, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 22,850, 22,700, 22,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 23,000 स्ट्राइक पुट को 144 रुपये पर खरीदकर और 23,300 स्ट्राइक पुट को 345 रुपये पर बेचकर बुल पुट स्प्रेड को लागू कर सकते हैं, दोनों ही 30 जनवरी की एक्सपायरी के लिए हैं। स्टॉप-लॉस के मामले में,इस रणनीति को एक्सपायरी तक होल्ड किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम नुकसान 2,480 रुपये पर सीमित है। टारगेट के लिए 5,020 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए रणनीति को एक्सपायरी तक होल्ड करें या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 3,000 रुपये को पार करने पर मुनाफ बुक करें।

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,347, 23,426 पर रेजिस्टेंस और 22,786, 22,444 पर सपोर्ट है। जब ट्रेडिंग के नजरिए से किसी अंडराइंग असेट की कीमत में निकट भविष्य में गिरावट की उम्मीद हो तो बियर पुट स्प्रेड रणनीति का उपयोग किया जा सकता है। इसमें एक ही एक्सपायरी लेकिन अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन को खरीदना और बेचना शामिल होता है। हाई स्ट्राइक प्राइस वाले पुट को खरीदा जाता है (इन-द-मनी) और कम स्ट्राइक प्राइस वाले पुट को बेचा जाता है (आउट-ऑफ-द-मनी)। इस रणनीति में ट्रेडर के लिए नेट डेबिट होता है, क्योंकि इन-द-मनी पुट की लागत को आउट-ऑफ-द-मनी पुट को शॉर्ट करने से मिलने वाले नकदी के साथ समायोजित किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें