Nifty Trading Plan : बेंचमार्क निफ्टी और बैंक निफ्टी ने कल स्मार्ट तरीके से वापसी की। लेकिन बजट से पहले हाई वोलैटिलिटी और सतर्कता के बीच 28 जनवरी को उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। निफ्टी पर डोजी फॉर्मेशन से तेजड़ियो और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत मिलता है। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 अंक से ऊपर नहीं टिक सका। ये लेवल 23,150 और फिर 23,350 की ओर आगे बढ़ने के लिए काफी अहम है। हालांकि, अगर यह 23,000 से नीचे रहता है तो 22,800-22,750 के जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में 22,500-23,500 के बड़े रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, बैंक निफ्टी 48,450 के जोन का बचाव करने तक फिर से 49,300 की ओर अपनी यात्रा जारी रख सकता है।
