Nifty Trading Plan : 18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। कल रात अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की और 2025 में दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया। दोनों सूचकांक अपने बोलिंगर बैंड के मिड लाइन से नीचे गिर गए। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24050 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के स्तर को तोड़ता है तो 23873 (28 नवंबर का निचला स्तर) नीचे की तरफ अगला अहम स्तर होगा । हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24350 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 51,840 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) से नीचे गिरता है तो 51,700 (100-डे ईएमए के निकट) और 51,300 का निचला स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 52,650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।