Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 24050 का स्तर बरकरार रख पाएगा, बैंक निफ्टी फेड के फैसले के बाद 51700 के ऊपर टिक पाएगा?

Market today : अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24050 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के स्तर को तोड़ता है तो 23873 (28 नवंबर का निचला स्तर) नीचे की तरफ अगला अहम स्तर होगा । हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24350 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 9:05 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 24050 का स्तर बरकरार रख पाएगा, बैंक निफ्टी फेड के फैसले के बाद 51700 के ऊपर टिक पाएगा?
शितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,700, 53,000 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,700 पर सपोर्ट है। 52,000 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें

Nifty Trading Plan : 18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। कल रात अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की और 2025 में दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया। दोनों सूचकांक अपने बोलिंगर बैंड के मिड लाइन से नीचे गिर गए। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24050 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के स्तर को तोड़ता है तो 23873 (28 नवंबर का निचला स्तर) नीचे की तरफ अगला अहम स्तर होगा । हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24350 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 51,840 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) से नीचे गिरता है तो 51,700 (100-डे ईएमए के निकट) और 51,300 का निचला स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 52,650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

निफ्टी पर रणनीति

जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,860 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,250 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,800 से नीचे बेचें और 24,100 पर स्टॉप लॉस रखें, लक्ष्य 23,250 रखें।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,600 पर रजिस्टेंस और 24,100, 24,000 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,150 के करीब गिरावट पर खरीदें। 24,000 से नीचे स्टॉप लॉस रखें और 24,450 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें