Nifty Trading Plan for July 8 : कल निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही सपाट बंद हुए। उनके चार्ट पैटर्न खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय की स्थिति और सुस्ती के संकेत दे रहे थे। हालांकि कुल मिलाकर रुझान तेजी का ही बना हुआ है। आने वाले कारोबारी सत्रों में, निफ्टी के 25,300-25,700 की रेंज में बने रहने की संभावना है। 25,300 से नीचे का ब्रेकडाउन निफ्टी को 25,200-25,000 की ओर धकेल सकता है, जबकि 25,700 से ऊपर का निर्णायक ब्रेकआउट इंडेक्स को 25,800-26,000 ज़ोन की ओर ले जा सकता है। इस बीच, बैंक निफ्टी के 56,600-57,600 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि किसी भी तरफ का ब्रेकआउट एक स्पष्ट दिशात्मक रुख प्रदान कर सकता है।