Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 23300 की ओर बढ़ेगा, बैंक निफ्टी 49000 से ऊपर चढ़ेगा?

Stock market : अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर पर बना रहता है तो ऊपर की तरफ ये 23,300-23,400 की रेंज की ओर जाता दिख सकता है। हालांकि, इस स्तर से नीचे गिरने पर 22800 और 22600 के स्तर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 9:35 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 23300 की ओर बढ़ेगा, बैंक निफ्टी 49000 से ऊपर चढ़ेगा?
विज्ञान सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,600, 50,800 पर रजिस्टेंस और 47,800, 46,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 47,800 से नीचे बेचें

Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखाई और 22 जनवरी को हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ने क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 का बचाव किया और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट लिया। हालांकि कुल मिलाकर बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर पर बना रहता है तो ऊपर की तरफ ये 23,300-23,400 की रेंज की ओर जाता दिख सकता है। हालांकि, इस स्तर से नीचे गिरने पर 22800 और 22600 के स्तर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

उधर मजबूत रिकवरी ने बैंक निफ्टी में आगे की तेजी की उम्मीदें जगाईं हैं। अगर ऐसा होता है तो इंडेक्स 49,000 और 49,500 के स्तर की ओर जाता नजर आ सकता है। हालांकि,विशेषज्ञों के अनुसार किसी करेक्शन की स्थिति में 48,500 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए एक सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,230 पर रजिस्टेंस और 23,100, 23,050 पर सपोर्ट है। 23,000 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,300 - 23,400 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें