Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखाई और 22 जनवरी को हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ने क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 का बचाव किया और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट लिया। हालांकि कुल मिलाकर बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर पर बना रहता है तो ऊपर की तरफ ये 23,300-23,400 की रेंज की ओर जाता दिख सकता है। हालांकि, इस स्तर से नीचे गिरने पर 22800 और 22600 के स्तर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।
