NIfty Trading Plan : निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी ने 17 मार्च को सप्ताह की अच्छी शुरुआत की। बेंचमार्क निफ्टी 22,500 से ऊपर बंद हुआ और डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। जब तक निफ्टी 22300 से ऊपर बना रहेगा, तब तक आने वाले सत्रों में इसके 22700-23000 के स्तर तक पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि अगर यह 22300 से नीचे गिरता है, तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंकिंग इंडेक्स के लिए अगला रेजिस्टेंस 48,500-48,800-49,000 के स्तर पर है, जब तक यह 48,000 के ज़ोन को बनाए रखता है तब तक इसमें बढ़त की संभावना कायम रहेगी। अगर यह 48,000 के सपोर्टको तोड़ता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट 47,700 के ज़ोन में होगा।