Trading Strategy : निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25700 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी हल्की कमजोरी नजर आ रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज साथ नहीं दे रहे हैं। मेटल, कैपिटल मार्केट, डिफेंस और IT शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है। चारो सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। साथ ही ऑटो और फार्मा में भी दबाव है। वहीं सरकारी बैंकों और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ठीक ठाक नतीजों के बाद टाइटन में खरीदारी आई है। ये शेयर करीब 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दमदार रिजल्ट से सिटी यूनियन बैंक का शेयर 8 फीसदी भागा है। लेकिन कमजोर Q2 के चलते पावरग्रिड में मुनाफावसूली आई है। ये शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल है।
