Market Trend : पिछले कारोबारी दिन निफ्टी एक तिहाई प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ और दैनिक चार्ट पर एक मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके चलते 28 मार्च को अप्रैल सीरीज की नकारात्मक शुरुआत हुई। दैडेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप जैसा पैटर्न (बियरिश रिवर्सल पैटर्न) और ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ घोषणाओं से पहले बरती जाने सावधानी को देखते हुए, निफ्टी के 23,400-23,300 पर सपोर्ट के साथ आगे कंसोलीडेड होने की संभावना है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर 23,650 और 23,800 पर रजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी के लिए 51,000 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 50,800 और 51,800-52,000 के जोन में रेजिस्टेंस है। आगे बैंक निफ्टी हमें एक दायरे में घूमता दिख सकता है।
