Market Trend : 5 फरवरी को 1.6 फीसदी की तेजी के बाद निफ्टी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। ये इस बात का संकेत है कि आरबीआई के नीतिगत फैसले से पहले बाजार सतर्क रह सकता। ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ क्योंकि निफ्टी 50-डे और 200-डे ईएमए से ऊपर टिका हुआ है। साथ ही हायर टॉप, हायर बॉटम फॉर्मेशन जारी है। जब तक निफ्टी 23,600 से ऊपर बना रहेगा तब तक इसमें 23,800-24,000 की और ऊपर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,600 से नीचे जाने पर इसमें 23,400 पर स्थित सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने के मिल सकता है। बैंक निफ्टी ने अपने अपट्रेंड को बढ़ाया है। अब इसके 50,650 और 51,178 की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है किनीचे की ओर इसके लिए 50,000 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है।
