Get App

Stocks News: वर्ल्ड बैंक से मिली कंपनी को बड़ी राहत, शेयर 10% उछले, लगा अपर सर्किट

Transformers and Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया के शेयरों में आज 14 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को वर्ल्ड बैंक से एक बड़ी राहत मिलने की खबर के बाद आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:54 AM
Stocks News: वर्ल्ड बैंक से मिली कंपनी को बड़ी राहत, शेयर 10% उछले, लगा अपर सर्किट
Transformers and Rectifiers Shares: वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को स्पष्टीकरण देने के लिए 12 जनवरी 2026 तक का समय दिया है

Transformers and Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया के शेयरों में आज 14 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को वर्ल्ड बैंक से एक बड़ी राहत मिलने की खबर के बाद आई है।

वर्ल्ड बैंक ने हटाया नाम, दी समयसीमा बढ़ाने की राहत

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वर्ल्ड बैंक ने अपनी 'प्रतिबंधित कंपनियों और व्यक्तियों' की लिस्ट से कंपनी का नाम हटा दिया है। इतना ही नहीं, वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को अपने स्पष्टीकरण के लिए अतिरिक्त समय भी दिया है। इस स्पष्टीकरण को देने के लिए नई अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 तय की गई है।

कंपनी ने बताया, "हम सभी डिस्क्लोजर कम्प्लायंस का पालन कर रहे हैं और आगे के किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी एक्सचेंजों को देते रहेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें