Transformers and Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया के शेयरों में आज 14 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को वर्ल्ड बैंक से एक बड़ी राहत मिलने की खबर के बाद आई है।
