Get App

Trent Block Deal: तिमाही नतीजों के बीच 882 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 9% तक लुढ़के शेयर

तीन साल से अधिक समय में पहली बार सितंबर तिमाही में अर्निंग अनुमान से चूकने के चलते Trent के शेयरों में इंट्राडे में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी एनालिस्ट्स ने ट्रेंट के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेज उछाल की उम्मीद जताई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 3:52 PM
Trent Block Deal: तिमाही नतीजों के बीच 882 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 9% तक लुढ़के शेयर
Trent Block Deal: ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई

Trent block deal: ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। इस स्टॉक में करीब 13.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कि कंपनी में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। 881.7 करोड़ रुपये की यह ब्लॉक डील 6445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड ने आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से कमजोर है। इस बीच ट्रेंट के शेयरों में आज 6.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6498.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

अनुमान से कमजोर रहे Trent के नतीजे

तीन साल से अधिक समय में पहली बार सितंबर तिमाही में अर्निंग अनुमान से चूकने के चलते कंपनी के शेयरों में इंट्राडे में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी एनालिस्ट्स ने ट्रेंट के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेज उछाल की उम्मीद जताई थी।

सितंबर 2024 तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 47 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 335 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपये रहा था। संबंधित अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 39 पर्सेंट बढ़कर 4,157 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,982 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें