Trent block deal: ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। इस स्टॉक में करीब 13.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कि कंपनी में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। 881.7 करोड़ रुपये की यह ब्लॉक डील 6445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड ने आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से कमजोर है। इस बीच ट्रेंट के शेयरों में आज 6.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6498.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
