Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि ट्रेंट के शेयरों का घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि टारगेट प्राइस 7% से अधिक घटा दिया है। इसका असर आज ट्रेंट के शेयरों पर दिखा। आज बीएसई पर यह 0.56% की गिरावट के साथ ₹5168.65 (Trent Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.91% फिसलकर ₹5150.00 के भाव तक टूट गया था। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹5,300 से घटाकर ₹4,900 फिक्स किया है जो इसका तीसरा सबसे लोएस्ट टारगेट प्राइस है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है।