Get App

Trent के शेयरों में 5% की शानदार तेजी, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Trent share price Jump: पिछले 6 महीने में ट्रेंट ने 84 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 141 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 261 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1440 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 5:47 PM
Trent के शेयरों में 5% की शानदार तेजी, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Trent share: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.31 फीसदी की बढ़त के साथ 7238.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, भारतीय रिटेल सेक्टर की लीडिंग कंपनी ट्रेंट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन के एक नोट के चलते आज सुर्खियों में रही। नोट में रिटेल और रेस्टोरेंट सेक्टर के सात शेयरों पर कवरेज की शुरुआत की गई और ट्रेंट को एक बेहतरीन परफॉर्मर के रूप में बताया गया। इसके बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.57 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Trent का टारगेट प्राइस

बर्नस्टीन की रिपोर्ट में चार स्टॉक को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी गई, जिनमें एवेन्यू सुपरमार्ट, ट्रेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स और देवयानी इंटरनेशनल शामिल हैं। इसके विपरीत, इसने आदित्य बिड़ला फैशन और वेस्टलाइफ डेवलपमेंट पर "अंडरपरफॉर्म" कॉल जारी किया। ब्रोकरेज ने टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक के लिए बड़े टारगेट प्राइस तय किए हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट के लिए ₹6,300 का टारगेट प्राइस रखा गया है। वहीं, ट्रेंट के ₹8100 का टारगेट प्राइस है।

Trent पर क्या है ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें