Get App

IND vs AUS: फ्री में कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे? एक्शन में होंगे रोहित-कोहली

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कब और कहां पर फ्री में देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 12:42 AM
IND vs AUS: फ्री में कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे? एक्शन में होंगे रोहित-कोहली
रोहित और विराट ने आखिरी बार भारत के लिए चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेले थे

IND vs AUS Live Streaming: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर वापसी कर रही है। रोहित और विराट ने आखिरी बार भारत के लिए चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेले थे। इस बार वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई में यह दोनों अनुभवी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया में शामिल नहीं ये खिलाड़ी

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या इस बार टीम में नहीं हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के पांच अहम खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी कार्यवाहक कप्तान मिशेल मार्श और टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें