Get App

TBZ के शेयर बने रॉकेट, जबरदस्त खरीद से 15% भागे; छुआ 52 वीक का नया हाई

Tribhovandas Bhimji Zaveri Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 2,298.94 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 54 करोड़ रुपये रहा। ​अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 17.04 करोड़ रुपये हो गया। शेयर ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 93.60 रुपये 4 जून 2024 को देखा था

Ritika Singhअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:11 PM
TBZ के शेयर बने रॉकेट, जबरदस्त खरीद से 15% भागे; छुआ 52 वीक का नया हाई
प्रमोटर्स के पास TBZ में जून 2024 के आखिर तक 74.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

TBZ Share Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी के शेयरों में 9 सितंबर को जबरदस्त खरीद हुई। इसके चलते शेयर की कीमत इंट्राडे में 18 प्रतिशत तक उछल गई। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 236.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 18 प्रतिशत तक मजबूत होकर 275.90 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 280.10 रुपये है।

कारोबार बंद होने पर शेयर 15.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 269.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1800 करोड़ रुपये है। प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 74.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। केवल 5 कारोबारी दिनों में कीमत 31 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है।

प्राइव मूवमेंट पर शेयर बाजार मांग चुका है जवाब

अगस्त महीने के आखिर में शेयर बाजारों ने TBZ से शेयर प्राइस में बड़े बदलाव को लेकर जवाब मांगा था। कंपनी ने अपनी सफाई में कहा था कि उसकी तरफ से ऐसी कोई प्राइस सेंसिटिव इनफॉरमेशन या घोषणा नहीं है, जिसे शेयर बाजारों को दिया जाना बाकी है। यह भी कहा था कि शेयर कीमतों में बड़े मूवमेंट का कारण कंपनी को नहीं पता है। यह पूरी तरह से बाजार संचालित है और मार्केट कंडीशंस समेत कई फैक्टर्स के चलते हो सकता है। कंपनी का मैनेजमेंट किसी भी तरह से शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव से जुड़ा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें