TBZ Share Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी के शेयरों में 9 सितंबर को जबरदस्त खरीद हुई। इसके चलते शेयर की कीमत इंट्राडे में 18 प्रतिशत तक उछल गई। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 236.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 18 प्रतिशत तक मजबूत होकर 275.90 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 280.10 रुपये है।