Shrimp Stocks: भारतीय सीफूड्स कंपनियों के शेयरों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से श्रिम्प यानी झींगा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयरों पर काफी दबाव देखा गया। यह गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आई। अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds), वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयर सुबह के कारोबार में 6% तक टूट गए।