Get App

Shrimp Stocks: झींगा कंपनियों के शेयरों में 6% तक गिरावट, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, ये 3 स्टॉक्स सबसे अधिक टूटे

Shrimp Stocks: भारतीय सीफूड्स कंपनियों के शेयरों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds), वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयर सुबह के कारोबार में 6% तक टूट गए। यह गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 1:02 PM
Shrimp Stocks: झींगा कंपनियों के शेयरों में 6% तक गिरावट, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, ये 3 स्टॉक्स सबसे अधिक टूटे
Trump Tariffs: भारतीय झींगा कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है

Shrimp Stocks: भारतीय सीफूड्स कंपनियों के शेयरों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से श्रिम्प यानी झींगा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयरों पर काफी दबाव देखा गया। यह गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आई। अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds), वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयर सुबह के कारोबार में 6% तक टूट गए।

ट्रंप ने बुधवार शाम को कहा कि भारत से आने वाले सभी सामानों पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लागू होगा। इसके अलावा, भारत को रूस से रक्षा उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदने पर एक पेनाल्टी भी चुकानी होगी। हालांकि पेनाल्टी की यह दर कितनी होगी, ट्रंप ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।

भारतीय झींगा कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है और इन कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

अमेरिका के बाजार पर कितनी निर्भर हैं ये कंपनियां?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें