BITCOIN में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। BITCOIN का भाव 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार निकल गया है। क्यों दौड़ रहा है BITCOIN आइए पर पर डालते हैं एक नजर। डोनॉल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन को स्ट्रैटेजिक रिजर्व बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को दुनिया का क्रिप्टो कैपिटल बनाने का वादा किया है। इसके चलते बिटकॉइन में रिकॉर्ड तेजी आई है और इसका भाव $1,06,000 के पार चला गया है। ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन ETFs में जोरदार निवेश देखने को मिला है।