Get App

Shrimp and textile stocks : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से फुल जोश में बाजार, झींगा और टेक्सटाइल शेयरों को लगे पंख

Shrimp and textile stocks rally : ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 7-8 फीसदी दौड़े हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 6 फीसदी चढ़ा है। एक्सपोर्ट ओरिएंटेड झींगा कंपनियों के शेयरों में भी 10 सितंबर के शुरुआती कारोबारी घंटों में उछाल आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:54 AM
Shrimp and textile stocks : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से फुल जोश में बाजार, झींगा और टेक्सटाइल शेयरों को लगे पंख
ट्रंप के ताजा बयानों से दोनों देशों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित टैरिफ समझौते के संपन्न होने की संभावना बढ़ गई है, इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है

Shrimp and textile stocks rally : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में है। आ लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी इंट्राडे में 25000 के पार निकलने में कामयाब रहा है। IT और बैंक ने बाजार में जोश भर दिया है। मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी चढ़े हैं। IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। आज भी यह इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। विप्रो, टेक महिंद्रा और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक, एनर्जी और NBFCs में खरीदारी है। लेकिन ऑटो में आज भी हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 7-8 फीसदी दौड़े हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 6 फीसदी चढ़ा है। एक्सपोर्ट ओरिएंटेड झींगा कंपनियों के शेयरों में भी 10 सितंबर के शुरुआती कारोबारी घंटों में उछाल आया है। एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर लगभग 14 फीसदी बढ़कर 251 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे हैं। अवंती फीड्स के शेयर 9 फीसदी से ज़्यादा और कोस्टल कॉर्पोरेशन के शेयर 5 फीसदी से ज़्यादा उछले हैं।

यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के बाद आई है कि वाशिंगटन और नई दिल्ली मौजूदा व्यापार विवादों को सुलझाने के लिए वार्ता फिर से शुरू करेंगे। ट्रुथ सोशल पर लिखे एक मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा की, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका,दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें