Shrimp and textile stocks rally : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में है। आ लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी इंट्राडे में 25000 के पार निकलने में कामयाब रहा है। IT और बैंक ने बाजार में जोश भर दिया है। मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी चढ़े हैं। IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। आज भी यह इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। विप्रो, टेक महिंद्रा और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक, एनर्जी और NBFCs में खरीदारी है। लेकिन ऑटो में आज भी हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।