Trump Tariff Caution: रॉकस्टड कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि टैरिफ वार को लेकर कोई मैंटर ही नहीं है यह केवल पावर गेम का खेल है। चीन पिछले 15-20 सालों से लगातार ग्रो (बढ़ता) जा रहा है। अब चाइना की जीडीपी अमेरिका के़ जीडीपी के बराबर हो चुका है और अमेरिका को टक्कर देने के लिए खड़ा है। अमेरिका का डर यह है कि कहीं उनकी करेंसी ना फेल कर जाए क्योंकि उनके सामने यूआन (चीन की करेंसी) एक चुनौती होगा। उनकी खुद की ट्रेड डेफिसिट साल की 1 ट्रिलियन की है। ऐसे में अमेरिका खुद को पहले नंबर पर फिर से बनाए रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जिसके चलते हम टैरिफ वार जैसे एक्शन हम देख रहे हैं।