Reciprocal Tariff : ट्रंप के टैरिफ अटैक के सामने बाजार मजबूती से टिका हुआ है। खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी ने 20 DEMA को बचा लिया है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखीहै। निफ्टी के कदम 23300 की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी ने रिकवरी लीड की है। मिडकैप-स्मॉलकैप ने भी दम दिखाया है। टैरिफ छूट से फार्मा शेयरों की सेहत और दंरुस्त हुई है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है। हलांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हुई।