Market outlook : कोटक महिंद्रा AMC के MD नीलेश शाह ने मार्केट आउटलुक पर चर्चा की। इस दौरान नीलेश शाह ने कहा कि अभी इकोनॉमी पर ट्रंप टैरिफ का असर जारी रहेगा। भारत को दूसरे देशों से ट्रेड विकल्प तलाशने होंगे। ट्रंप टैरिफ मामला जल्द सुलझा तो ग्रोथ और बढ़ेगी। 7.8 की ग्रोथ रेट काफी अच्छा रहा है। लेकिन हमारी नॉमिनल ग्रोथ रेट काफी कम रही है। हमें यूएस टैरिफ से निपटने के रास्ते निकालने होंगे। फिलहाल मार्केट ये मान के चल रहा है कि टैरिफ कुछ समय की बात है। लेकिन अगर ये टैरिफ लंबा चलता है, अगर यूरोपियन देश भी इसमें शामिल होते हैं तब मार्केट को थोड़ा झटका लग सकता है।