Pharma stocks : कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज हल्का दबाव, निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 24700 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की कमजोरी है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज बढ़त के साथ आउटपरफार्म कर रहे हैं। ट्रंप की उम्मीद से कम सख्ती से फार्मा में तेजी है। फार्मा इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत दिख रहा है। सन फार्मा करीब 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही,ऑरो फार्मा भी ऊपर कारोबार कर रहा है।