Get App

ट्रंप के ऑर्डर का नहीं हुआ खराब असर, फार्मा इंडेक्स करीब 2% मजबूत, सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल

Pharma shares : ट्रंप ने जिस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें कंपनियों से स्वेच्छा से दाम घटाने के लिए कहा गया है। दाम कम नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पहले कार्यकाल में भी ट्रंप ने ऐसा आदेश दिया था। उस समय कानूनी चुनौतियों के चलते उनका आदेश लागू नहीं हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 13, 2025 पर 10:59 AM
ट्रंप के ऑर्डर का नहीं हुआ खराब असर, फार्मा इंडेक्स करीब 2% मजबूत, सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल
ट्रंप के कदम उतने सख्त नहीं है जितने का डर था। दिग्गज अमेरिकी फार्मा कंपनियों में कल तेजी रही। अमेरिका में Pfizer, Eli Lilly, Amgen, Sanofi, Novartis में तेजी रही

Pharma stocks : कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज हल्का दबाव, निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 24700 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की कमजोरी है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज बढ़त के साथ आउटपरफार्म कर रहे हैं। ट्रंप की उम्मीद से कम सख्ती से फार्मा में तेजी है। फार्मा इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत दिख रहा है। सन फार्मा करीब 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही,ऑरो फार्मा भी ऊपर कारोबार कर रहा है।

सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने भी आज सुबह अपने पसंदीदा बिग स्टॉक्स बताते हुए कहा था कि फार्मा शेयरों पर आज नजर रखने की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दवाओं के दाम घटाने वाले खास आदेश पर दस्तखत तो कर दिए हैं लेकिन ये कदम उतने सख्त नहीं, जितनी आशंका जताई जा रही थी। इसका जेनरिक ड्रग प्राइसिंग पर सीधा असर नहीं होगा।

ट्रंप ने जिस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें कंपनियों से स्वेच्छा से दाम घटाने के लिए कहा गया है। दाम कम नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पहले कार्यकाल में भी ट्रंप ने ऐसा आदेश दिया था। उस समय कानूनी चुनौतियों के चलते उनका आदेश लागू नहीं हुआ था। बताते चलें कि अमेरिका में दवाओं के दाम OECD देशों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। ग्लोबल फार्मा कंपनियों का 75 फीसदी मुनाफा अमेरिका से होता है। हालांकि अमेरिका की आबादी दुनिया की कुल आबादी की 5 फीसदी से कम है। अमेरिका में महंगे दाम की बदौलत दुनिया को सस्ती दवाएं मिल पाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें