पहली बार वेनेजुएला में भारतीय गाड़ी कंपनी की एंट्री, TVS Motor के ये मॉडल मिलेंगे मार्केट में

दिग्गज दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) देश की ऐसी पहली कंपनी है जिसने किसी दक्षिण अमेरिकी देश में एंट्री मारी है। कंपनी ने आज वेनेजुएला मार्केट में एंट्री का ऐलान किया। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर सर्विसुमिनिस्त्रोस जेपीजी (SERVISUMINISTROS JPG) के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट्स वेनेजुएला मार्केट में उतारेगी। इसका शेयरों पर भी आज पॉजिटिव असर दिखा है

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
अब TVS Motor की अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण पूर्व के 80 से अधिक देशों में पहुंच हो चुकी है।

दिग्गज दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) देश की ऐसी पहली कंपनी है जिसने किसी दक्षिण अमेरिकी देश में एंट्री मारी है। कंपनी ने आज 20 अक्टूबर को वेनेजुएला मार्केट में एंट्री का ऐलान किया। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर सर्विसुमिनिस्त्रोस जेपीजी (SERVISUMINISTROS JPG) के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट्स वेनेजुएला मार्केट में उतारेगी। इस ऐलान का आज कमजोर मार्केट में भी शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इंट्रा-डे में आज यह 0.62 फीसदी उछलकर 1608.50 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के दबाव में यह 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1597.55 रुपये (TVS Motor Share Price) पर बंद हुआ है।

Multibagger Stocks: 87 पैसे के शेयर ने फटाफट बनाया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का मौका

वेनेजुएला में मिलेगी ये गाड़ियां


कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके प्रोडक्ट रेंज में प्रीमियम मोटरसाइकिल्स, कम्यूटर मोटरसाइकिल्स, यूटिलिटी वेईकल, स्पोर्टी स्कूटर और थ्री-व्हीलर्स होंगे। प्रीमियम मोटरसाइकिल्स में यह - TVS RR 310, TVS Apache RTR 200 FI, TVS Apache RTR 160 और TVS Apache RTR 200; कम्यूटर मोटरसाइकिल्स में TVS TRAK 150, TVS Sport 100, TVS HLX, TVS Stryker और TVS RAIDER; यूटिलिटी वेईकल में TVS XL 100; स्पोर्टी स्कूटर में TVS NTORQ 125; तिपहिया में TVS KING GS और TVS KING CARGO उपलब्ध होंगे।

Voda Idea में फिर दिखा दबाव, गिरेगा या संभलेगा शेयर? ऐसा है मार्केट का संकेत

अब 80 से अधिक देशों में TVS Motor की मौजूदगी

टीवीएस मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (इंटरनेशनल बिजनेस) राहुल नायक वेनेजुएला में मोटरसाइकिल्स, स्कूटर्स और तिपहिया लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर विस्तार की स्ट्रैटेजी के तहत यह बहुत बड़ा कदम है और कंपनी की वैश्विक इच्छाओं के लिए ऐतिहासिक भी। अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण पूर्व के 80 से अधिक देशों में अब इसकी पहुंच हो चुकी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 20, 2023 5:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।