Voda Idea में फिर दिखा दबाव, गिरेगा या संभलेगा शेयर? ऐसा है मार्केट का संकेत

Voda Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडा आइडिया (Voda Idea) के शेयरों ने इस वित्त वर्ष में अब तक यानी कि 7 महीने से भी कम समय में निवेशकों के पैसों का दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है। आज की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बीएसई पर इंट्रा-डे में ढाई फीसदी से अधिक फिसल गया था। चेक करें कि एक्सपर्ट का क्या कहना है और मार्केट से क्या संकेत हैं?

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Voda Idea के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी-खासी लुटिया डुबोई है। करीब 16 साल पहले अक्टूबर 2007 में यह 161 रुपये की हाई पर था और अब यह 12 रुपये के भी नीचे है। इससे समझ सकते हैं कि इसने निवेशकों का कितना घाटा कराया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडा आइडिया (Voda Idea) के शेयरों ने पिछले कुछ समय में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। इस वित्त वर्ष में इसने 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी कि 7 महीने से भी कम समय में इसने निवेशकों के पैसों का दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है। आज की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बीएसई पर इंट्रा-डे में ढाई फीसदी से अधिक फिसल गया था। इसके बार फिर इसने रिकवरी की और उतार-चढ़ाव के साथ दिन के आखिरी में यह 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 11.81 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 11.68 रुपये तक आ गया था। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह और नीचे आ सकता है।

    नहीं संभल पा रहे Dabur के शेयर, 'कैंसर तेल' पर सफाई भी नहीं दे पा रही सपोर्ट

    अभी कितना और गिरेगा Voda Idea?


    मार्केट एक्सपर्ट और DRS Finvest के फाउंडर रवि सिंह के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी नीचे आ सकते हैं और यह 10 रुपये के भाव पर आ सकता है। टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर 20- दिन (11.4), 50- दिन (10.5), 100- दिन (9.4) 200- दिन (8.7) के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है। अपसाइड इसे पहले 12.2, फिर 12.4 और फिर 12.8 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है लेकिन डाउनसाइड इसे 11.7, फिर 11.3 और फिर 11.1 पर सपोर्ट मिल रहा है।

    कमजोर मार्केट में फिसला Ultratech Cement, लेकिन मजबूत नतीजे पर ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

    F&O सेगमेंट में कैसी है एक्टिविटी

    F&O सेगमेंट में बात करें तो 26 अक्टूबर की एक्सपायरी के लिए सबसे अधिक 12 रुपये के कॉल पर एक्टिविटी दिखी। इसके बाद 13 रुपये, 14 रुपये और फिर 15 रुपये पर एक्टिविटी है। वहीं पुट में 11 रुपये, फिर 12 रुपये और फिर 10 रुपये के स्ट्राइक पर सबसे अधिक एक्टिविटी है। सभी अहम स्ट्राइक पर 26 अक्टूबर 2023 की एक्सपायरी के लिए नीचे डिटेल्स देख सकते हैं। कॉल पोजिशन पर एक्टिविटी के हिसाब से संकेत मिल रहे हैं कि इसमें आगे तेजी दिख सकती है।

    (सोर्स: अपस्टॉक्स) (सोर्स: अपस्टॉक्स)

    कैसी रही इस साल शेयरों की चाल

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी-खासी लुटिया डुबोई है। करीब 16 साल पहले अक्टूबर 2007 में यह 161 रुपये की हाई पर था और अब यह 12 रुपये के भी नीचे है। इससे समझ सकते हैं कि इसने निवेशकों का कितना घाटा कराया है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 31 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 5.70 रुपये पर था। इसके बाद महज 6 महीने में यह 118 फीसदी से अधिक उछलकर 27 सितंबर को एक साल के हाई 12.45 रुपये पर पहुंच गया।

    Vodafone Idea ने सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका, कहा-AGR पेनाल्टी और इंटरेस्ट इतना ज्यादा कि कंपनी ही डूब जाएगी

    एक साल के हाई पर पहुंचने के बाद यह नरम पड़ गया और नीचे आया। हालांकि कुछ दिन पहले वोडा आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि एजीआर पेनाल्टी और इंटेरेस्ट इतना ज्यादा है कि कंपनी ही डूब जाएगी। ऐसे में वोडा आइडिया ने कोर्ट से फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।

    AGR बकाया मामले में SC सुनवाई के लिए तैयार

    इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हुई तो शेयरों ने फिर स्पीड पकड़ी। हालांकि अभी इस मामले में कोई खास गतिविधि नहीं दिख रही है तो शेयर भी सुस्त पड़ गए हैं लेकिन मुनाफावसूली के चलते दबाव भी दिख रहा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Oct 20, 2023 4:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।