बाजार में आज दबाव के साथ कामकाज हो रहा है। बाजार में दोपहर के दौरान फ्रंटलाइन इंडेक्स डे लो पर काम काज करते हुए दिखे। मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में बाईंग भी कम होती हुई नजर आई। बाजार में सेकंड हाफ में फेरबदल होता हुआ दिखाई दिया। सेकंड हाफ में बाजार में मुनाफावसूली होती हुई दिखाई दी। ऐसे में वायदा के आंकड़ों पर बाजार की नजरें रहेंगी कि वीकली एक्सपायरी किन स्तरों पर कट सकती है। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत जुड़ें। उन्होंने कमाई के लिए एक हीरो-जीरो ट्रेड के रूप में आक्रामक ऑप्शन कॉल सुझाया। इसके साथ की कमाई के लिए सस्ता ऑप्शन भी बताया।