Get App

हीरो-जीरो ट्रेड में आज दिखेगा एक्शन और सस्ता ऑप्शन जिसमें कुछ दिनों में होगा तगड़ा मुनाफा

कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने कहा कि निफ्टी में स्पॉट में जब तक 18610 के ऊपर लगातार दो दिनों तक क्लोजिं नहीं होती है। तब तक इसमें ऊपर की तरफ मजबूत रैली दिखाई देना मुश्किल है। इसलिए फिलहाल निफ्टी पर हमारी कोई ट्रेडिंग सलाह नहीं है। हम इससे थोड़ा दूर रहेंगे। इस पर हम वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 1:23 PM
हीरो-जीरो ट्रेड में आज दिखेगा एक्शन और सस्ता ऑप्शन जिसमें कुछ दिनों में होगा तगड़ा मुनाफा
TVS Motor के शेयर पर आज कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने सस्ता कॉल ऑप्शन सुझाया है। उनका कहना है कि इसकी 1090 के स्ट्राइक वाली कॉल में 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

बाजार में आज दबाव के साथ कामकाज हो रहा है। बाजार में दोपहर के दौरान फ्रंटलाइन इंडेक्स डे लो पर काम काज करते हुए दिखे। मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में बाईंग भी कम होती हुई नजर आई। बाजार में सेकंड हाफ में फेरबदल होता हुआ दिखाई दिया। सेकंड हाफ में बाजार में मुनाफावसूली होती हुई दिखाई दी। ऐसे में वायदा के आंकड़ों पर बाजार की नजरें रहेंगी कि वीकली एक्सपायरी किन स्तरों पर कट सकती है। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत जुड़ें। उन्होंने कमाई के लिए एक हीरो-जीरो ट्रेड के रूप में आक्रामक ऑप्शन कॉल सुझाया। इसके साथ की कमाई के लिए सस्ता ऑप्शन भी बताया।

कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में स्पॉट में जब तक हम 18610 के ऊपर लगातार दो दिनों तक क्लोज नहीं होते हैं। तब तक इसमें ऊपर की तरफ मजबूत रैली नजर आना मुश्किल है। इसलिए हम फिलहाल निफ्टी से थोड़ा दूर रहेंगे। इस पर हम वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएंगे।

दो एक्सपर्ट्स ने 3 दिनों में कमाये 6% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स में होगी कमाई

कैटालिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत का हीरो-जीरो ट्रे़डः Bank Nify put

सब समाचार

+ और भी पढ़ें