Credit Cards

EV कारोबार में उतरेगी TVS Motor, BMW से हो सकता है करार, 7% से ज्यादा भागा शेयर

बता दें कि टीवीएस पहले से ही BMW 500cc की बाइक डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। टीवीएस BMW की G310R और 310GS बाइक बनाती है।

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी electric vehicles के लिए जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है।

TVS MOTOR इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में उतरेगी। कंपनी इसके लिए BMW के साथ करार का एलान कर सकती है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी electric vehicles के लिए जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है।

Saudi Aramco रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर में कर सकता है निवेश: रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए TVS Motors और BMW के बीच JV का ऐलान भी संभव है। इस जेवी के तहत EV मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के लिए इकाई लग सकती है। दोनों कंपनियां मिल कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफॉर्म डेवलप करने का एलान कर सकती हैं। इस करार के तहत EV स्कूटर, बाइक और नई गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग संभव है। TVS अपने कई मॉडल EVs में बदल सकती है।


5 म्यूचुअल फंड जिन्होंने अपने NFO के दौरान 2021 में किया रिकॉर्ड कलेक्शन, आइए डालते हैं एक नजर

दोनों कंपनियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट मैन्युक्चरिंग का करार भी हो सकता है। बता दें कि टीवीएस पहले से ही BMW 500cc की बाइक डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। टीवीएस BMW की G310R और 310GS बाइक बनाती है। ये बाइक्स कंपनी के तमिलनाडु के होसुर प्लांट में बनाई जाती हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही TVS ने EVs कारोबार में 1000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। TVS Motors ने EV कारोबार के लिए अलग सब्सिडियरी भी बनाई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।