Credit Cards

TVS Motor के अच्छे Q4 नतीजे ने दिया बूस्टर डोज-5% भागा स्टॉक, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

TVS Motor share price: फिलिप कैपिटल ने TVSL पर अपनी 'Buy'रेटिंग को बनाए रखी है। फिलिप कैपिटल का मानना है कि टीवीएस मोटर प्रीमियम सेगमेंट और शहरी बाजारों (स्कूटर) के बेहतर प्रदर्शन, बेहतर उत्पाद और सेगमेंट मिक्स, लागत कटौती के साथ ऑपरेटिंग ढ़ाचे में सुधार के साथ इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करती दिखेगी

अपडेटेड May 05, 2023 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 1329 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 757 करोड़ रुपए पर रहा था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TVS Motor share price: आज के कमजोर बाजार में भी टीवीएस मोटर कंपनी (TVSL) के शेयरों ने बीएसई पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाते हुए 1235 रुपए का नया 52-वीक हाई लगाया। इस दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये स्टॉक बीएसई पर 50.85 अंक यानी 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 1220.70 के स्तर पर दिख रहा है।

    कंसोलीडेटेड मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

    चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 336 करोड़ रुपये पर रहा है। इस अवध में बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 275 करोड़ रुपए पर रहा था।


    रेवेन्यू बढ़कर 8021 करोड़ रुपये रहा

    टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी का जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही का रेवेन्यू बढ़कर 8021 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 6585 करोड़ रुपये पर रही थी।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में 8.68 वाहन बेचे

    कंपनी ने ये भी बताया है कि उसने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में 8.68 वाहन बेचे जबकि मार्च, 2022 तिमाही में कंपनी ने 8.56 लाख वाहनों की बिक्री की थी। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 36.82 लाख यूनिट रही है। ये 2021-22 में 33.10 लाख यूनिट पर थी।

    पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 1329 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 757 करोड़ रुपए पर रहा था। इसी तरह पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 31974 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 24355 करोड़ रुपए पर रही थी।

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की राय

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि घरेलू दोपहिया वाहन बाजार में सुधार, नए प्रोडक्ट (रेडर, 125 सीसी स्कूटर और आईक्यूब) के लॉन्च के साथ-साथ एक्सपोर्ट में सुधार से कंपनी की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है। TVSL अपने कुल एबिटा का लगभग 40 फीसदी घरेलू स्कूटर कारोबार से कमाता है ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल डिसरप्शन से कंपनी को परेशानी हो सकती है। ऐसे में मोतीलाल ओसवाल ने TVSL की 'Neutral'रेटिंग बनाए रखते हुए 1060 रुपए का लक्ष्य दिया है।

    साल के अंत तक हासिल करना है डबल डिजिट रिटर्न तो मई के निचले स्तरों पर करें निवेश, मिडकैप पर रहे फोकस

    फिलिप कैपिटल की राय

    दूसरी तरफ फिलिप कैपिटल ने TVSL पर अपनी 'Buy'रेटिंग को बनाए रखी है। फिलिप कैपिटल का मानना है कि टीवीएस मोटर प्रीमियम सेगमेंट और शहरी बाजारों (स्कूटर) के बेहतर प्रदर्शन, बेहतर उत्पाद और सेगमेंट मिक्स, लागत कटौती के साथ ऑपरेटिंग ढ़ाचे में सुधार के साथ इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करती दिखेगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।