Credit Cards

साल के अंत तक हासिल करना है डबल डिजिट रिटर्न तो मई के निचले स्तरों पर करें निवेश, मिडकैप पर रहे फोकस

एफआईआई की बीकवाली सबसे खराब दौर अब बीत चुका है। साल 2023 के बाकी बचे महीनों में अर्निंग ग्रोथ में मजबूती और इकोनॉमिक रिकवरी बाजार की तेजी को सपोर्ट करती दिखेंगी। एक्सिस ने दिसंबर 2023 तक निफ्टी के 20400 के अपने लक्ष्य को बनाए रखा है। इसका मानना है कि दिसंबर 2023 तक निफ्टी में वर्तमान स्तरों से 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड May 05, 2023 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
वर्तमान बाजार गिरावट में खरीदारी करने वाला बाजार है। ऐसे में अपने पास अपने कॉर्पस का 10 फीसदी लिक्विड जरूर रखें और बीच-बीच में आने वाली गिरावट में किस्तों में क्वालिटी शेयरों में 12-18 महीने के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

कभी-कभी बाजार हमारे धैर्य की जबरदस्त परीक्षा लेता है। इस समय भी दायरे में घूमता बाजार बीच-बीच में आने वाली शॉर्ट टर्म रैली और मामूली रिटर्न के साथ निवेशकों के धीरज को परखता दिखा रहा है। हलांकि पिछले अनुभव पर नजर डालें तो पता चलता है कि मई का महीना निवेशकों को बारगेनिंग का अच्छा मौका देता है। मई महीने में अक्सर तमाम क्ववालिटी शेयर सस्ते में मिलते हैं। ऐसे में ये समय क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने का मौका देता है। निफ्टी ने इस साल अब तक और पिछले छह महीने में ज़ीरो रिटर्न दिया है। हालांकि इसमें मार्च 2023 के लो से अब तक 1000 से ज्यादा अंकों का उछाल दिखाया है जो 5 महीनों में आई अब तक की सबसे बड़ी तेजी है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय, ज्यादा टिकाऊ रैली आने के संकेत

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने एक टेक्निकल नोट में कहा है कि मौजूदा रैली की सबसे खास बात ये है कि इसमें बीएफएसआई और कैपिटल गुड्स जैसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों के अलावा फार्मा, रसायन, रियल्टी जैसे पिछले 18 महीनों से कमजोर प्रदर्शन कर रहे सेक्टर्स ने भी भाग लिया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि बाजार की तेजी में तमाम दूसरे सेक्टरों की बढ़ती भागीदारी से आगे एक ज्यादा टिकाऊ रैली आने के संकेत मिल रहे हैं।


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय है कि अब निफ्टी मई में हमें धीरे-धीरे 18300-18500 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। वहीं, इसके लिए 17200 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में चौथी तिमाही के नतीजों के मौसम के बीच गिरावट में खरीद की रणनीति बनाएं। खरीदारी के लिए मिडकैप शेयरों पर फोकस करें।

'मई में बेचो और बाजार से निकल जाओ' कहावत भारत के संदर्भ में कितनी सही?

वॉल स्ट्रीट पर अक्सर एक कहावत कह जाती है। यह है ‘Sell in May and go away’ यानी 'मई में बेचो और बाजार से निकल जाओ'। अमेरिका में बाजार मई-अक्टूबर की अवधि में सुस्त रहता है। इसी वजह से वहां ये कहावत बनी। लेकिन भारत में स्थितियां कुछ अलग हैं। पिछले 20 सालों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 50 फीसदी मामलों में भारत में मई का महीना उथल-पुथल वाला रहा है। लेकिन ये बात भी सामने आई है कि मई महीने में निचले स्तरों पर निवेश करने से 83 फीसदी मामलों में कैलेंजर वर्ष के अंत में डबल डिजिट रिटर्न मिला है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की सलाह है कि निवेशकों को मई की वोलैटिलिटी का इस्तेमाल क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने के लिए करना चाहिए।

मिडकैप मैजिक

हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्पेस ने इस साल अब तक बेंचमार्क के कमजोर प्रदर्शन का ही अनुशरण किया है। लेकिनअब स्थिति अनुकूल होती दिख रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स पिछले चार महीने के फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट देते नजर आए हैं। ये मिडकैप में नए सिरे से तेजी आने के संकेत देता है। आगे आने वाले महीनों में मिडकैप / स्मॉल कैप सेगमेंट में अच्छी तेजी आने की संभावना दिख रही है।

इसके अलावा अब घरेलू बाजार को एफआईआई की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी से भी सपोर्ट मिल रहा है। अप्रैल में एफआईआई की खरीदारी बढ़कर 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है। इसके चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले महीने अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

एक्सिस सिक्योरिटीज की राय, दिसंबर 2023 तक निफ्टी हिट करेगा 20400 का स्तर

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है “अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में एक व्यापक-आधार वाली रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स की भागीदारी रहे। रियल्टी, पीएसयू बैंकों और ऑटो सेक्टर की कंपनियों में सबसे ज्यादा रिकवरी देखने को मिली। जबकि आईटी सेक्टर के Q4FY23 के कमजोर नतीजों के चलते ब्रॉडर मार्केट का सेंटीमेंट खराब हुआ”।

एक्सिस का मानना है कि एफआईआई की बीकवाली सबसे खराब दौर अब बीत चुका है। साल 2023 के बाकी बचे महीनों में अर्निंग ग्रोथ में मजबूती और इकोनॉमिक रिकवरी बाजार की तेजी को सपोर्ट करती दिखेंगी। एक्सिस ने दिसंबर 2023 तक निफ्टी के 20400 के अपने लक्ष्य को बनाए रखा है। इसका मानना है कि दिसंबर 2023 तक निफ्टी में वर्तमान स्तरों से 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

एक्सिस का कहना है कि वर्तमान बाजार गिरावट में खरीदारी करने वाला बाजार है। ऐसे में अपने पास अपने कॉर्पस का 10 फीसदी लिक्विड जरूर रखें और बीच-बीच में आने वाली गिरावट में किस्तों में क्वालिटी शेयरों में 12-18 महीने के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।

Trade Spotlight: न्यू इंडिया एश्योरेंस,एबीबी इंडिया और पीएनसी इंफ्राटेक में अब क्या करें?

शॉर्ट टर्म में बाजार में रहेगी वोलैटिलिटी

इस गुलाबी तस्वीर के बावजूद बाजार के लिए शॉर्ट टर्म में कुछ चुनौतियां नजर आ रही हैं। इनको ध्यान में रखते हुए बाजार जानकारों की निवेशकों को सलाह है कि वे मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए के साथ बाजार में निवेशित रहें और शॉर्ट टर्म परेशानियों से घबराएं नहीं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।