Get App

सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Apar Industries पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 5667 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6240 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। RR Kabel पर 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता ने 1234 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1330 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 06, 2025 पर 1:09 PM
सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव
Tube Investments पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 2952 रुपये के लेवल पर 3300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SAMCO Securities के ओम मेहरा, 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.8% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.14% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apar Industries

ओम मेहरा ने इसमें 5667 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 6240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 5500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें