सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Prithvi Finmart के हरीश जुजारे और SSJ Finance के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 10.07% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 4.2% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 11.8% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Welspun Living
पंकज रांदड़ ने इसमें 156 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 185 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 148 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Jain Irrigation
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 68 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 76 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 66.1 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY CEAT
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 3225 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Greaves Cotton
पंकज रांदड़ ने इसमें 248 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 310 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 230 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Triveni Engineering
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 506 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 550 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 480 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Metropolis Health
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2067 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।