Udayshivakumar Infra IPO Listing: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली लिस्टिंग खास नहीं रही। आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था लेकिन आज लिस्टिंग हुई तो शेयर लोअर सर्किट पर आ गए। सड़कें बनाने वाली दिग्गज कंपनी उदयशिवकुमार इंफ्रा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। 35 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 1.75 रुपये लुढ़ककर लिस्ट हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला। पहले ही दिन इसके शेयर 33.25 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। वहीं दूसरी तरफ उदयशिवकुमार इंफ्रा के 66 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और यह ओवरऑल 32 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 20-23 मार्च 2023 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।