आदित्य बिड़ला समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीद इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से की जाएगी। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने 28 जुलाई की मीटिंग में इस सौदे को मंजूरी दे दी। इस खरीद के लिए अल्ट्राटेक 390 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसके लिए अनिवार्य ओपन ऑफर 390 रुपये प्रति शेयर का रहेगा।