Get App

Union Bank of India के शेयर में आगे आ सकती है 22% तेजी, इनवेस्टेक ने दी खरीदने की सलाह; कीमत 2% उछली

Union Bank of India Share Price: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सरकार के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्केट कैप 94000 करोड़ रुपये पर है। जून 2024 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर 280 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 4.54 प्रतिशत रह गया। नेट NPA 68 बेसिस पॉइंट्स घटकर 0.9 प्रतिशत रह गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 11:22 PM
Union Bank of India के शेयर में आगे आ सकती है 22% तेजी, इनवेस्टेक ने दी खरीदने की सलाह; कीमत 2% उछली
Union Bank of India के शेयर में इंट्राडे के दौरान 6 प्रतिशत तक का उछाल दिखा।

Union Bank of India Stock Price: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में आगे 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 151 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 16 सितंबर को बीएसई पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 22 प्रतिशत ज्यादा है।

इस अपडेट के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में इंट्राडे के दौरान 6 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। हालांकि बाद में तेजी 2 प्रतिशत पर सिमट गई। शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 121.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 6 प्रतिशत तक उछला और 127.30 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 123.25 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में Union Bank of India शेयर 24% मजबूत

बैंक का मार्केट कैप 94000 करोड़ रुपये पर है। बैंक में सरकार के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने में कीमत 19 प्रतिशत नीचे आई है। बैंक का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,412 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज ​मार्जिन 0.13 प्रतिशत से ज्यादा घटाकर 3.05 प्रतिशत पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें