Get App

जून तिमाही में 26% बढ़ गया रिटेल एडवांस, Union Bank of India की FY26 में शानदार एंट्री

Union Bank of India Q1 Business Update: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की तिमाही बेहतर रही। जून 2025 तिमाही में बैंक का टोटल बिजनेस 5% बढ़ा तो रिटेल एडवांसेज 26% उछल गया। चेक करें बैंक की कारोबारी सेहत और शेयरों की स्थिति के बारे में डिटेल से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 8:03 AM
जून तिमाही में 26% बढ़ गया रिटेल एडवांस,  Union Bank of India की FY26 में शानदार एंट्री
Union Bank of India Q1 Business Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Union Bank of India Q1 Business Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹21.08 लाख करोड़ पर था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के रिटेल एडवांसेज में जोरदार ग्रोथ दिखी। इसका आज बैंक के शेयरों पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले 8 जुलाई को बैंक के शेयर बीएसई पर 1.22% की गिरावट के साथ ₹150.25 पर बंद हुए थे।

Union Bank of India के लिए कैसी रही जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टोटल डिपॉजिट्स 3.63% बढ़कर ₹12.39 लाख करोड़ और ग्लोबल ग्रास एडवांसेज 6.8% उछलकर ₹9.74 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का घरेलू रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई पोर्टफोलियो इस दौरान 10.31% बढ़कर ₹5.44 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसमें भी घरेलू रिटेल एडवांसेज की ग्रोथ तो धमाकेदार रही और यह सालाना आधार पर जून 2025 तिमाही में 25.60% बढ़कर ₹2.28 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे की खास बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें