Credit Cards

United Breweries के नए बॉस का मार्केट में शानदार स्वागत, 6% चढ़ गए शेयर

एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी यूनाइडेड ब्रूअरीज (United Breweries) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ और बाजार ने इस फैसले का शानदार स्वागत किया है। कंपनी ने विवेक गुप्ता को नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े। इसके चलते इंट्रा-डे में शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। जानिए कौन हैं नए सीईओ

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
United Breweries किंगफिशर ब्रांड नाम से बियर की बिक्री करती है और यह हेनकेन ग्रुप (Heineken Group) की कंपनी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी यूनाइडेड ब्रूअरीज (United Breweries) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ और बाजार ने इस फैसले का शानदार स्वागत किया है। कंपनी ने विवेक गुप्ता को नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े। इसके चलते इंट्रा-डे में शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 5.03 फीसदी की बढ़त के साथ 1660 रुपये के भाव (United Breweries Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.87 फीसदी उछलकर 1673.15 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। यह शेयर पिछली चार तिमाहियों के ईपीएस (प्रति शेयर आय) के मुकाबले 140.04 गुने भाव पर है जिसके हिसाब से पियर्स के मुकाबले यह महंगा शेयर है।

    कौन हैं नए एमडी और सीईओ Vivek Gupta

    यूनाइटेड ब्रूअरीज के नए एमडी और सीईओ विवेक गुप्ता इससे पहले बी2बी प्लेटफॉर्म उड़ान (Udaan) में चीफ बिजनेस ऑफिसर थे। अब उन्हें नई जिम्मेदारी 25 सितंबर 2023 को मिलेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। विवेक आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनी हैं और उन्होंने करीब 20 साल तर पीएंडजी ग्रुप (प्रॉक्टर एंड गैंबल ग्रुप) में कई पदों पर काम किया था। उड़ान में आने से पहले वह पीएंडजी ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कारोबार के एमडी थे।


    Zerodha के निखिल कामत के बाद अब SBI Mutual Fund से बड़ा निवेश, Nazara को मिलेंगे 410 करोड़ रुपये

    Kingfisher कंपनी United Breweries की वित्तीय सेहत कैसी है

    यूनाइटेज ब्रूअरीज के कारोबार की बात करें तो यह किंगफिशर ब्रांड नाम से बियर की बिक्री करती है और यह हेनकेन ग्रुप (Heineken Group) की कंपनी है। यह बियर के साथ-साथ नॉन-एल्कोहल बेवरेज की भी बिक्री करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.72 फीसदी गिरकर 2275 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान नेट प्रॉफिट भी 16.04 फीसदी गिरकर 136 करोड़ रुपये आ गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1 फीसदी सिकुड़कर 10 फीसदी रह गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।