बाजार पर राय देते हुए आज शुक्रवार 29 नवंबर को मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने कहा कि कल बाजार थोड़ा स्केरी हो गया था। इससे कल का हाई और लो बहुत अहम हो जाता है। मुझे लगता है कि हम अभी भी एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में 24400 का स्तर इसके लिए रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। फिलहाल इसमें ट्रेडिंग के वक्त सतर्कता बनाये रखनी होगी क्योंकि मार्केट में सेलिंग एकदम अचानक से आती है। लिहाजा इसमें थोड़ा समय इंतजार करना चाहिए। वहीं कल के लो अगर टूटते हैं बाजार में दिक्कतें बढ़ेगी। लेकिन जिनके पास पहले से पोजीशन हैं वे निफ्टी में 24050 के स्टॉपलॉस के साथ इसे कैरी कर सकते हैं।