Get App

Stocks News: डीमर्जर के ऐलान से 17% उछल गया शेयर, निवेशकों को मिलेंगे 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री

Refex Industries Shares: रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 17 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस यूनिट का डीमर्जर करने के लिए एक कंपोजिट स्कीम ऑफ अमलगमेशन और अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:27 PM
Stocks News: डीमर्जर के ऐलान से 17% उछल गया शेयर, निवेशकों को मिलेंगे 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री
Refex Industries Shares: रिफेक्स इंडस्ट्रीज अब अपनी कोर बिजनेस गतिविधियों जैसे ऐश और कोल हैंडलिंग पर फोकस बढ़ाएगी

Refex Industries Shares: रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 17 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस यूनिट का डीमर्जर करने के लिए एक कंपोजिट स्कीम ऑफ अमलगमेशन और अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी 22 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि इस प्रस्तावित योजना के तहत पहले उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेज (RGML) का मर्जर रिफेक्स इंडस्ट्रीज में किया जाएगा।

इस मर्जर के पूरा होने के बाद ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस को अलग करके एक नई कंपनी 'रिफेक्स मोबिलिटी लिमिटेड (RML)' बनाई जाएगी। इस नई कंपनी को बीएसई और एनएसई दोनों पर स्वतंत्र रूप से लिस्ट करने की योजना भी कंपनी ने बताई है।

बयान में कहा गया है कि रिफेक्स इंडस्ट्रीज अब अपनी कोर बिजनेस गतिविधियों जैसे ऐश और कोल हैंडलिंग पर फोकस बढ़ाएगी। वहीं नई कंपनी RML टिकाऊ और स्वच्छ मोबिलिटी सॉल्यूशंस को विकसित करने पर फोकस करेगी।

प्रस्तावित योजना के मुताबिक, Refex Industries के शेयरधारकों को RML में भी उनके मौजूदा शेयरहोल्डिंग के अनुपात में (1:1) इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यानी अगर निवेशक के पास Refex Industries का एक शेयर है, तो उन्हें RML का भी एक शेयर मिलेगा। इससे दोनों कंपनियों के बीच एक ‘मिरर शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर’ बन जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें