Refex Industries Shares: रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 17 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस यूनिट का डीमर्जर करने के लिए एक कंपोजिट स्कीम ऑफ अमलगमेशन और अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी 22 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि इस प्रस्तावित योजना के तहत पहले उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेज (RGML) का मर्जर रिफेक्स इंडस्ट्रीज में किया जाएगा।