Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि SELL और SELL ऑन राइज रणनीति काम कर गई। 23820 के नीचे गिरने पर 200DEMA की तरफ स्विंग होगा। डेली चार्ट पर सभी लेवल पूरे हुए है। अब वीकली निकटतम औसत 23226 (50WEMA) पर है। FIIs अभी भी कैश और F&O में बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं, इंडेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। वहीं नेट शॉर्ट पोजिशन 2.12 लाख पर रही। अब सबसे बड़ा कॉल कॉन्संट्रेशन ज़ोन 23800 और 23700 पर है। 23500 के पुट पर कॉल के मुकाबले ज्यादा OI, पुट का कॉन्संट्रेशन 23300 पर है।